PBKS vs RR: आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मैच खेला गया. राजस्थान ने पंजाब को उसके ही घर में एकतरफा मुकाबले में 50 रनों से हरा दिया. यह पंजाब की इस सीजन की पहली हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने पंजाब को 206 रनों का टारगेट दिया. जिसके पीछा करते हुए पंजाब की टीम 9 विकेट गवाकर 155 रन ही बना सकी.
राजस्थान की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की. संजू सैमसन (38) और यशस्वी जायसवाल (67) ने 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. इसके बाद रियान पराग (43), हेटमायर (20) और ध्रुव जुरेल (13) ने पारी को तूफानी अंदाज में खत्म किया. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन 2 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाजी रहे.
पंजाब की बल्लेबाजी फ्लॉप
बड़े रनचेज में पंजाब की शुरुआत खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में आर्या और अय्यर को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. पंजाब के लिए नेहाल बडेरा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. राजस्थान की गेंदबाजी भी बल्लेबाजी की तरह दमदार रही. आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. संदीप-तीक्षणा के भी 2-2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: दिल्ली ने 15 साल बाद भेदा चेपॉक का किला, चेन्नई को 25 रनों से दी मात
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा.
रियान पराग ने 25 गेंदों में खेली 43 रनों की धमाकेदार पारी.
Powerful Punch 🤝 Wristy Flick
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Riyan Parag with a final flourish 💪#rr eye a strong finish 🧐
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#tataipl | #pbksvrr | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CMO22Wetgi
20 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट गवाकर 205 रन बनाए. जायसवाल ने 67 और पराग ने 43 रन की पारी खेली. पंजाब के लगातार तीसरी जीत के लिए 206 रन बनाने होंगे.
Finding his groove 🔝 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
Yashasvi Jaiswal notched up his first 5️⃣0️⃣ of the season in style 🩷
He departs for a well-made 67(45).
Updates ▶ https://t.co/kjdEJydDWe#tataipl | #pbksvrr | @ybj_19 pic.twitter.com/byXYSOKJ4o
18 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 3 विकेट गवाकर 177 रन बना लिए हैं. पराग (35) और हेटमायर (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
9 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने बिना विकेट गवाए 79 रन बना लिए हैं. जायसवाल (40) और सैमसन (33) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
