Vistaar NEWS

20 वर्ल्ड कप में भारत से मैच का बायकॉट करेगा PCB? क्या है पाकिस्तान की नई ‘ड्रामेबाजी’

File Photo

File Photo

Pakistan in T-20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप से बांग्लादेश की टीम के बाहर होने पर पाकिस्तान को मिर्ची लग रही है. बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्डकप में भारत में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टूर्नांमेंट के बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा था. लेकिन आईसीसी की वॉर्निंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ट्रैक पर वापस लौटता नजर आ रहा है.

ICC की कार्रवाई के डर से किया टीम का ऐलान

बांग्लादेश के भारत में टी20 वर्ल्डकप के मैच खेलने से मना करने पर आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया. बांग्लादेश ने भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी. बांग्लादेश की मांग को ठुकराते हुए आईसीसी ने बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया. लेकिन आईसीसी की कार्रवाई पर पाकिस्तान ने नाराजगी जाहिर की थी. जब पीसीबी ने टूर्नामेंट के बहिष्कार की बात कही तो आईसीसी ने पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी दी थी. पाकिस्तान को समझ आ गया कि उसका नाटक नहीं चलेगा और दाल नहीं गल पाएगी. इसके बाद पाकिस्तान ने टी20 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया.

भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है पाकिस्तान

हालांकि आतंकियों की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान का ड्रामा अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप मुकाबले को ना खेलने की प्लानिंग कर रहा है. ये मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. हाालांकि पीसीबी अध्यक्ष मोहनसिन नकवी का कहना है कि अंतिम फैसला सरकार को करना है.

स्कॉटलैंड किस ग्रुप में खेलेगी?

इस साल टी20 में खेलने वाली 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में 5-5 टीमों को बांटा गया है. इस साल वर्ल्‍ड में भारत और पाकिस्‍तान को भी एक ही टीम में रखा गया है. लेकिन बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है.

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, इटली, नेपाल
ग्रुप डी – न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा

ये भी पढे़ं: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की निकल गई हेकड़ी, ICC ने वर्ल्ड कप से किया बाहर, इस टीम की हुई एंट्री

Exit mobile version