Vistaar NEWS

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन से लेकर वेंकटेश अय्यर तक…इन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में रहेगी नजरें

IPL 2026 Auction

वेंकटेश अय्यर और कैनरून ग्रीन

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए कल अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होगा. जहां टीमें 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस बार ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन केवल 77 स्लॉट ही भरे जाने हैं. आइए, नजर डालते हैं कुछ ऐसे प्रमुख खिलाड़ियों और उभरते सितारों पर, जो इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे और जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कैमरून ग्रीन: यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकता है. तेज गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी उन्हें हर टीम के लिए एक बड़ा ऑप्शन बनाती है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें उन्हें खरीदने के लिए बड़ा दांव लगा सकती हैं.

लियाम लिविंगस्टोन: इंग्लैंड के इस धमाकेदार बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज़ कर दिया है. उनकी स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी उन्हें एक ऑप्शन बनाती है, खासकर जब टीमें मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाह रही हों.

रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के इस युवा ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज़ किया है. टॉप-ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ एक स्पिन गेंदबाजी की ऑप्शन देते हैं. जो उन्हें एक सस्ती लेकिन अच्छी डील साबित कर सकती है.

वेंकटेश अय्यर: अय्यर को केकेआर ने रिलीज़ कर दिया है. वह कैमरून ग्रीन के साथ सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें कई टीमों के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है.

रवि बिश्नोई: भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिलीज़ किया है. वह एक मैच विनर स्पिनर हैं और टीमें उन्हें अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करने के लिए निशाना बना सकती है.

कौन-कौन शामिल हैं इस शॉर्टलिस्ट में?

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1,390 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था. जिनमें से केवल 350 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 224 भारतीय अनकैप्ड और 14 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट में निराशा, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोलर कोस्टर की तरह रहा ये साल

मिना ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स

केकेआर – 64.3 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
एसआरएच – 25.5 करोड़
एलएसजी – 22.9 करोड़
डीसी – 21.8 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
आरआर – 16.05 करोड़
ग्रेटर रॉयल्स – 12.9 करोड़
पीबीकेएस – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़

Exit mobile version