Vistaar NEWS

IPL 2025: अगले एक हफ्ते में साफ हो जाएगी प्लेऑफ की तस्वीर, जारी है पॉइन्ट्स टेबल में उथल-पुथल

Delhi Capitals

ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल (फोटो-IPL)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लगभग आधे मैच खत्म हो चुके हैं. इसके साथ ही पॉइन्ट्स टेबल में उथल-पुथल जारी है. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स टॉप चार में बनी हुई हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल टॉप चार से बाहर चल रही हैं. इनमें से नीचे की तीन-चार टीमों का प्लेऑफ में जाना मुश्किल नजर आ रहा है.

इन टीमों की मुश्किल बढ़ी

पॉइन्ट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक खेले 7 मैचों में से 2 जीत के साथ निचले स्थान पर बने हुए हैं. अब यहां इन तीन टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आने वाले मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. इन तीनों टीम को अब 7 मैच और खेलने हैं. इनमें से प्लेऑफ में जाने के लिए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

इनके अलावा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक खेले 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 7 में से 6 मैच जीतने होंगे. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात करें तो 7 में से 4 जीत के साथ टीम प्लेऑफ में जाने की दावेदार है. बचे हुए 7 में से 5 मैच जीतने पर टीम प्लेऑफ के क्वालिफाई कर लेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई में शामिल हुआ South Africa का ‘बेबी एबी’, मुंबई इंडियंस का भी रह चुका है हिस्सा

इन टीमों की स्थिति मजबूत

आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस पर नजर डालें को दिल्ली कैपिटल्स सबसे आगे नजर आ रही है. दिल्ली ने अब तक खेले 6 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और पॉइन्ट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली को बचे हुए 8 में से तीन मैच जीतने हैं. दिल्ली के साथ गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब भी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इन तीनों टीम ने अब तक खेले 6 मैचों नें से 4 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज करनी है.

Exit mobile version