PBKS vs KKR: कल चंड़ीगढ़ में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 31वां मैच खेला गया. पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 16 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही पंजाब ने पॉइन्ट्स टेबल पर टॉर फोर में जगह बना ली. इस लो स्कोरिंग थ्रिलर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन टीम केवल 111 रन ही बना सकी. टीम ने इस आसान टारगेट को डिफेंड करते हुए केकेआर को 95 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. इस जीत के बीद पंजाब की मालकिन एक्ट्रेस प्रीती जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पंजाब ने 111 रन चेज कर रही केकेआर के 9 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन रसल जमे हुए थे. जब येनसन ने रसल को आउट किया तो स्टैंड में खड़ी प्रीती खुशी से झूम पड़ी. वे जोर से चिल्लाई और मैच जीतने की खुशी उनके चहरे पर साफ नजर आने लगी. पंजाब को पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाप 245 रन बनाने के बावजूद भी हार मिली थी. लेकिन इस मैच में पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड कर दिया.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में किया था दमदार प्रदर्शन
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अयर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
