Vistaar NEWS

वार्म-अप मैच में Prithvi Shaw ने खोया आपा, मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान के पीछे बैट लेकर दौड़े, देखें Video

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw: रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वार्म-अप मैच खेला जा रहा है. जहां पृथ्वी शॉ ने 181 रन की दमदारप पारी खेली. इस मैच में एक अजीब नजारा देखने को मिला. जहां महाराष्ट्र के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद मुंबई के फील्डर मुशीर खान के पीछे बैट लेके भाग पड़े. जिस पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुशीर के पीछे भागे पृथ्वी

मुंबई के खिलाफ आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपना बल्ला उठाकर मुंबई के अपने पूर्व साथी मुशीर खान का कॉलर पकड़ने की कोशिश की. यह घटना शॉ के आउट होने के तुरंत बाद हुई. जहां मुशीर ने “थैंक यू” कहकर स्लेजिंग की. तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शॉ ने 220 गेंदों पर 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 181 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट से पहले गौतम गंभीर के घर ग्रैंड पार्टी, कप्तान गिल समेत टीम इंडिया के सारे सदस्य होंगे शामिल

आठ साल बाद मुंबई को छोड़ा

युवा बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ ने इस साल से रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलना शुरु किया है. इससे पहले मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू के बाद लगातार 8 साल तक खेला है. उन्होंने इस साल जुलाई में ही मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र में शामिल होने का ऐलान किया था. पिछले सीजन शॉ को मुंबई ने ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया.

Exit mobile version