Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो सालों में उन्होंने बहुत सारी गलतियाँ कीं और दोस्तों के कारण उनका ध्यान भी भटका. टीम से ड्रॉप होने का दर्द भी उनकी बातों से साफ झलका.
पृथ्वी शॉ, जिन्हें कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा माना जाता था, पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं. अपनी प्रतिभा से उन्होंने कम उम्र में ही काफी नाम कमाया था, लेकिन निरंतरता और इनडिसिप्लिन के कारण उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी.
‘मैंने कई गलतियां की’
इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ ने कहा, “पिछले दो सालों में मैंने बहुत सारी गलतियाँ कीं. मेरे दोस्तों ने मेरा ध्यान भटका दिया और मैं अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित नहीं कर पाया.” टीम से बाहर होने के बाद शॉ ने अपने दर्द को भी बयां किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक मुश्किल दौर था, और उन्हें अपनी गलतियों का एहसास है. उन्होंने यह भी बताया कि वह अब कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम में वापसी के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
यह भी पढ़ें: “जडेजा से ज्यादा की उम्मीद थी”, लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद इस पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना
डोप टेस्ट में फेल होने पर भी की बात
2019 में मुस्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ डोप टेस्ट में फेल करार दिया गया था. जिसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं तभी बुखार था मैं मैं एंटीबायोटिक्स पे था. डैड से ही बात चालू थी फोन पे कि अरे यार वही कफ जा ही नहीं रहा है. बोला डैड ने वो बेनिड्रिल ले ले हो जाएगा. मैंने कफ सिरप बेनेड्रल लिया था. लेकिन मेंशन नहीं किया था. मेरे को पता नहीं था वो मिस आउट हो गया मेरे से.”
