Vistaar NEWS

भारत-पाक टेंशन के बीच PSL हुआ शिफ्ट, अब दुबई में खेले जाएंगे बचे हुए मैच

PSL

PSL

PSL: भारत पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच पीसीबी ने पीएसएल को शिफ्ट करने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि पीएसएल के सीजन 10 के बचे हुए मैचों को यूएई के दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान के इस फैसले के पीछे भारत की जबावी कार्यवाही को बताया जा रहा है. भारत लगातार पाकिस्तानी हमलों का जबाव दे रहा है और आम लोगों में डर का माहौल है.

इस बात का ऐलान करते हुए पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बात करने हुए कहा, “पीसीबी पुष्टि करता है कि एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया है. दिनांक और स्थानों की रूपरेखा के साथ मैचों का सटीक कार्यक्रम समय पर साझा किया जाएगा.”

PSL के बचे हुए मैच

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: भारत-पाक तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए आईपीएल स्थगित, सुरक्षा के मद्देनजर BCCI का बड़ा फैसला

भारत की जबावी कार्यवाही से हाहाकार

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया है. पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को भी ड्रोन हमले से निशाना बनाया. भारत की जबावी कार्यवाही से पाकिस्तान में आम लोंगों में डर है.

Exit mobile version