Vistaar NEWS

PBKS vs MI: आज मिलेगा IPL 2025 का दूसरा फाइनलिस्ट, क्वालिफायर-2 मैच में भिड़ेंगी मुंबई और पंजाब

Shreyas Iyer and Hardik Pandya

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या (फोटो-IPL)

PBKS vs MI: आज अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल मैच में जगह बना लेगी. क्वालिफायर-1 में पंजाब को हराकर आरसीबी पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. पंजाब और मुंबई के लिए यह मैच करो या मरो वाला होने वाले हैं. इस मैच को हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा.

मुंबई को प्लेऑफ में खेलने का अनुभव है. पंजाब पर यह भारी पड़ सकता है. लेकिन अहमदाबाद में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब है. मुंबई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 मैचों में हार मिली है. यह रिकॉर्ड मुंबई की चिंता बढ़ाने वाली है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 17 मैच में मुंबई और 16 मैच में पंजाब ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों टीम के बीच दो मैच खेले गए हैं और दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 8 जून को लखनऊ में सगाई, शादी में कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैश्यक

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार

Exit mobile version