Vistaar NEWS

DC vs PBKS: आज जयपुर में पंजाब से भिड़ेगी दिल्ली, टॉप-2 फिनिश में डीसी बन सकती है रोड़ा

DC vs PBKS

DC vs PBKS

DC vs PBKS: आज जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 66वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच खेला गया पिछला मैच बेनतीजा रहा था. यह मैच पंजाब किंग्स के लिए बड़ा अहम है. क्योंकि पंजाब की टीम इस मैच में जीत के साथ टॉप-2 फिनिश के लिए जा सकती है. वहीं, प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली खेल बिगाड़ सकती है.

पंजाब किंग्स ने अब तक खेले 12 मैचों में से 8 जीतकर 17 अंक हासिल किए हैं. टीम फिलहाल पॉइन्ट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है और बचे दो मैचों को जीत कर पहले स्थान पर पहुंचने का मौका है. पंजाब को आज दिल्ली और इसके बाद मुंबई का सामना करना है. अगर पंजाब बते हुए दोनों मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. जिनमें से दिल्ली ने 16 और पंजाब ने 17 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान)/माधव तिवारी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़/विजयकुमार वैसाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: RCB vs SRH: आरसीबी के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने जड़ा ऐसा सिक्सर, टूट गया कार का शीशा, देखें वीडियो

Exit mobile version