Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई के ओर से एक बड़ा अपडेट आ रहा है. बोर्ड ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व वाइस चेयरमैन पीवीआर प्रसंथ को टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया है. वे टीम और बोर्ड के बीच एके सेतु का काम करेंगे. एशिया कप 2025 से ही पीवीआर प्रसंथ कार्यभार संभालेंगे.
कौन हैं पीवीआर प्रसंथ?
पीवीआर प्रसंथ का राजनीति से गहरा नाता रहा है. उनके पिता पुलपर्थी रामंजनेयुलु 2009 से 2014 तक आंध्र प्रदेश के विधायक रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी जॉइन की है. वहीं, प्रसंथ के ससुर जी श्रीनिवास राव भी भीमली से विधायक चुने गए हैं.
पीवीआर प्रसंथ का क्रिकेट और खेल प्रशासन से भी गहरा जुड़ाव रहा है. वह आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट भी खेला है. उनके इस एडमिनिस्ट्रेटिव अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: New GST Rates: सरकार ने IPL पर लगाया 40% जीएसटी, अब मैच का टिकट खरीदना पड़ जाएगा महंगा
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान
