Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. कल मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सुर्यकुमार यादव ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टीम में कई बड़े नामों का शामिल नहीं किया गया है. इनमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं. टीम सेलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने निराशा जाहिर की है. जायसवाल और अय्यर के टीम से बाहर होने पर उन्होंने कहा कि अब दोनों खिलाड़ी क्या करें.
जायसवाल जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “न सिर्फ़ यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली, बल्कि अब उनके पास एक ही जगह बची है – उन्हें अभिषेक शर्मा की जगह के लिए संघर्ष करना होगा. या फिर उन्हें आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा. इस फ़ॉर्मेट में उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 165 का है. जायसवाल जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है. वह कभी-कभी अपने लिए नहीं खेलते, मैंने कई बल्लेबाज़ों को ऐसा करते देखा है. श्रेयस भी ऐसे ही हैं.”
इसके बाद उन्होंने अय्यर और जायसवाल के बाहर होने पर कहा, “दोनों ही अपने औसत के लिए कम और स्ट्राइक रेट के लिए ज़्यादा खेलते हैं. भारत को उस तरह के क्रिकेट वाले खिलाड़ी मिलने में काफ़ी समय लगा. अब आपके पास वो खिलाड़ी हैं… मैं कहूँगा कि अगर मैं जायसवाल या श्रेयस हूँ, तो अब मेरा मौका चला गया, इसलिए अगली बार अगर कोई जोखिम उठाना पड़ा, तो मैं नहीं लूँगा. मैं अपने लिए खेलूँगा क्योंकि मुझे अपनी जगह पक्की करनी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपको टी20 में इसके लिए खेलना पड़ेगा,”
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर अजीत अगरकर से किया गया सवाल, बीच में ही BCCI ने रोका
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
