Vistaar NEWS

रवि अश्विन को झटका! ILT20 ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, इतनी थी बेस प्राइस

R Ashwin

आर अश्विन

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बड़ा झटका लगा है. ILT20 ऑक्शन में अश्विन अनसोल्ड रहे हैं. 1 अक्टूबर को हुए लीग के सीजन-4 के ऑक्शन में अश्विन को कोई भी खरीदार नहीं मिला. हाल ही में आईपीएल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय अश्विन को इस नीलामी में पहली बार शामिल किया गया था. उनका बेस प्राइस लगभग 1.06 करोड़ रुपये तय किया गया था.

लेकिन जब उनका नाम ऑक्शन में आया, तो किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. इस बार टीमों के पास खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए 8 लाख डॉलर का बजट था, साथ ही रिटेंशन और सीधे साइनिंग के लिए अतिरिक्त रकम भी थी. इसके बावजूद अश्विन को कोई खरीदार नहीं मिला.

BBL में खेलते नजर आएंगे अश्विन

दिग्गज सिप्नर भले ही ILT20 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हों. लेकिन अश्विन के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी थंडर ने साइन किया है. वह इस साल 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेले जाने वाले बीबीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेंगे. सिडनी थंडर से जुड़कर अश्विन ने एक नया इतिहास रच दिया है. वह बिग बैश लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मोहसिन नकवी ने टेके घुटने, UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंपी एशिया कप की ट्रॉफी- रिपोर्ट्स

हाल ही आईपीएल को कहा अलविदा

अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दूसरे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कुछ समय पहले उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. इसके बाद अब वे दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार बिना संन्यास के कोई खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेल सकता है.

Exit mobile version