IPL 2025: कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान को 2 रन से हार झेलनी पड़ी. आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन की जरूरत थी. लेकिन हिटमायर और जुरेल के क्रीज होने के बावजूद भी कोई बड़ा शोट नहीं लगा और 6 विकेट होन के बावजूद भी टीम को हार मिली.
यह पहला मौका नहीं है जब टीम मैच फिनिश नहीं कर पाई हो. राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में भी टीम आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी और सुपर ओवर में मैच गवा दिया. टीम के लिए यह चिंता का विषय है. टीम में शामिल बड़े नाम मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं. अब आगे आने वाले मैचों में जब प्रेशर बढ़ेगा. तो इनसे भी बड़े टारगेट चेज करने होंगे तब क्या कर पाएंगे.
विकेट होने के बाद भी पैसिव खेल दिखा रहे खिलाड़ी
राजस्थान ने पिछले दोनों मैच चेज करते हुए हारे हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम को आखिरी ओवर में 9 रन की ही जरूरत थी. लेकिन दोनों ही बार कोई बड़ा शोट नहीं लगा और मैच गवा दिया. टीम के पास दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट और लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट हाथ में थे. फिर भी खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल के बजाए पैसिव खेल दिखाया. हालांकि, दोनों ही बार दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क और लखनऊ के लिए आवेश खान ने आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंद डालीं. लेकिन आप जब आईपीएल के बड़े मंच पर खेल रहे हों तो इसका इलाज आपको खोजना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL में गेंद उड़ाकर सनसनी बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जानिए दुनिया के सुपर-यंग क्रिकेट धुरंधर की लिस्ट में कौन-कौन
राजस्थान की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
राजस्थान ने अब तक खेले 8 मैचों में से अब तक 2 मैच में ही जीत दर्ज की है. अब यहां से टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अलगे 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. जो बिलकुल भी आसान नहीं होगा. राजस्थान के साथ मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद को भी अपने सभी मैच जीतने है. ऐसे में टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
राजस्थान रॉयल्स के बचे हुए मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ, 24 अप्रैल (बेंगलुरु)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ, 28 अप्रैल (जयपुर)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 1 मई (जयपुर)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, 4 मई (कोलकाता)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 12 मई, (चेपॉक)
पंजाब किंग्स के खिलाफ, 16 मई (जयपुर)
