IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के खिलाफ मैच में फिक्सिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. टीम के अधिकारी ने बयान जारी करते हुए सभी आरोपों के बेबुनियाद बताया. दरहसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान की हार पर संदेह जताया और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे.
राजस्थान रॉयल्स ने आरोपों को किया खारिज
राजस्थान रॉयल्स के सीनियर अधिकारी दीप रॉय ने बयान जारी करते हुए इन सभी आरोपों का खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम एड-हॉक कमिटी के संयोजक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हैं. इस तरह के बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि इनसे राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान खेल परिषद और बीसीसीआई की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचा है.” इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान के सीएम, खेल मंत्री और खेल मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी पर एक्शन लेने की मांग की है.
बिहानी ने लगाए हैं बड़े आरोप
बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार पर सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमिटी का आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट मामलों पर नियंत्रण क्यों नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों का आराम बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने हमें नियुक्त किया है. फिर टीम जिला परिषद के पास क्याें गई.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill करने वाले हैं शादी? कमेंटेटर के सवाल पर स्टार क्रिकेटर का ये रिएक्शन हो रहा वायरल
