Vistaar NEWS

रांची ODI में जीत के तुरंत बाद रोहित-गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई थी बहस? वायरल फोटोज ने उठाए कई सवाल

Viral photos claim Rohit Sharma and Gautam Gambhir argued in dressing room after Ranchi ODI

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Rohit Sharma Gautam Gambhir Argument: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से सामने आई कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ये तस्वीरें कप्तान रोहित शर्मा और टीम के हेड के बीच ‘गंभीर बातचीत’ की ओर इशारा कर रही हैं, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

रांची वनडे में भारत ने 17 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक (135 रन) जड़ा, जबकि रोहित शर्मा ने भी 57 रनों की अहम पारी खेली. मैच के तुरंत बाद, ड्रेसिंग रूम के अंदर से कुछ तस्वीरें और एक छोटा वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या हुई थी बहस?

वायरल तस्वीरों में रोहित शर्मा और हेड कोच बेहद गंभीर बातचीत करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में रोहित शर्मा अपने हाथों से कुछ समझाते हुए या अपनी बात मजबूती से रखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि गंभीर ध्यान से उनकी बात सुन रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे के भाव गंभीर नजर आ रहे हैं. फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच मैच के किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई होगी.

ड्रेसिंग रूम का माहौल

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल फिलहाल कुछ खास नहीं है. बताया जा रहा है कि टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों की हेड कोच गौतम गंभीर की बातचीत नहीं हो रही है. दावा है कि ये दो खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कोच गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं. शायद इसका असर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंचा उतावला फैन, घुटनों पर बैठकर छुए पैर

Exit mobile version