Vistaar NEWS

Ranji Trophy: रोहित-रहाणे और अय्यर जैसे खिलाड़ियों वाली मुंबई हारी, जम्मू कश्मीर की ऐतिहासिक जीत

Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी

Ranji Trophy: रोमांचक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को जम्मू-कश्मीर की टीम ने हर क्षेत्र में मात दी. खास बात यह है कि मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, पारस डोगरा की कप्तानी में जम्मू-कश्मीर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

युद्धवीर सिंह बने हीरो

जम्मू-कश्मीर के युद्धवीर सिंह इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. पहली पारी में, युद्धवीर ने 8.2 ओवर फेंकते हुए 31 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके. गेंदबाजी के साथ ही युद्धवीर ने पहली पारी में 20 रन भी बनाए, जो टीम के लिए अहम साबित हुए.

मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप

मुंबई की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से विफल रही. पहली पारी में मुंबई की टीम सिर्फ 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 12 रन बनाए. श्रेयस अय्यर केवल 11 रन बना सके. हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाकर टीम को थोड़ी राहत दी. दूसरी पारी में मुंबई ने 290 रन बनाए. इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने शानदार 119 रन बनाए. तनुष कोटियन ने 62 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: WFI और UWW के बीच टकराव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट में भारतीय कुश्ती का भविष्य

जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक जीत

जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए, जिसमें शुभम खजूरिया ने 53 और अदीब मुश्ताक ने 44 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाकर जीत हासिल की. अदीब मुश्ताक ने इस दौरान नाबाद 32 रन बनाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

रणजी ट्रॉफी में नई उम्मीद

जम्मू-कश्मीर की इस जीत ने साबित कर दिया कि मेहनत और टीम वर्क के दम पर किसी भी मजबूत टीम को हराया जा सकता है. यह जीत जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए मील का पत्थर है और आने वाले मुकाबलों में टीम का आत्मविश्वास और बढ़ाएगी. दूसरी ओर, मुंबई की टीम के लिए यह हार एक बड़ा झटका है, खासतौर पर ऐसे समय में जब टीम में इतने बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.

Exit mobile version