Ravi Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने को बाद अश्विन ने इस बात की घोषणा कर दी. जब बारिश के चलते मैच रुका तब देखा गया कि ड्रेसिंग रूम में अश्विन को कोहली गले लगा रहे थे और दोनों दिग्गज बातचीत कर रहे थे.
‘मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी’- अश्विन
कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की बात करते अश्विन भावुक हो गए. अश्विन ने कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा आखिरी दिन है. मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी हैं, लेकिन मेरी वो स्किल्स अब क्लब-लेवल क्रिकेट में देखने को मिलेंगी. यह भारतीय क्रिकेट टीम में मेरा आखिरी दिन है और मुझे इस लंबे सफर में बहुत मजा आया. मैंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और अन्य सभी साथियों के साथ अच्छी यादें साझा कीं.”
2010 में की थी शुरुआत
इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ने शुरुआत साल 2010 में की थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि भारतीय टीम ये मैच हार गई थी, लेकिन अश्विन ने इस मैच में दो विकेट निकाले थे. वहीं अश्विन के टेस्ट डेब्यू की बात करें तो साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली में खले गए करियर के पहले टेस्ट मैच में अश्विन मैन ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट निकाले थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट बारिश के चलते हुआ ड्रॉ, सीरीज 1-1 से बराबर, हेड बने मैन ऑफ द मैच
अब आईपीएल में आएंगे नजर
अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया कि वे केवल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. अश्विन ने कहा, “यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा आखिरी दिन है. मेरे अंदर अब भी क्रिकेट बाकी हैं”. अश्विन अब आईपीएल 2025 में नजर आएंगे. उनकी इस साल में आईपीएल होमकमिंग हो रही है. वे एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में नजर आएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को इस साल के मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ की मोटी कीमत पर टीम में शामिल किया था.