Vistaar NEWS

ICC Ranking: टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जाडेजा टॉप पर, वनडे और टी20 में ये खिलाड़ी छाए

ICC Ranking

रवींद्र जडेजा

ICC Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अक्टूबर 2025 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के जडेजा का जलवा बरकरार है. इस बार की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टी20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाड़ी ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. जानें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर रैंकिंग में कौन से खिलाड़ी हैं.

टेस्ट में रवींद्र जडेजा का जलवा बरकरार

अक्टूबर 2025 की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 430 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. जडेजा लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वे दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जडेजा के बाद टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं.

वनडे में सिकंदर रजा पहले स्थान पर

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. राजा ने 39 साल की उम्र में पहली बार ICC वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है. रजा के 302 रेटिंग पॉइंट्स हैं. उनसे पहले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजाई पहले स्थान पर थे. लेकिन रजा ने उनको पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, भारत में 12 साल बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

टी20 इंटरनेशनल में इस बार नया नाम टॉप पर पहुंचा है. पाकिस्तान के सैम अयूब ने 241 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 ऑलराउंडर का दर्जा हासिल किया है. अयूब ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है, जो अब दूसरे स्थान पर हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इस फॉर्मेट में भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Exit mobile version