Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सोशल मीडिया पर अपने और अपने पति रविंद्र जडेजा के भाजपा सदस्यता क्रमांक वाली तस्वीर शेयर की, जिससे यह साफ हो गया कि रविंद्र जडेजा भी अब राजनीति की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. जडेजा ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता ली है. रिवाबा जो पहले से ही भाजपा से जुड़ी हैं और जामनगर से भाजपा विधायक भी हैं. इस खबर ने उनके फैंस और राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा बटोरी है.
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा BJP में शामिल, पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी#Jadeja #RavindraJadeja #BJP #VistaarNews pic.twitter.com/103ZOgi7Aj
— Vistaar News (@VistaarNews) September 5, 2024
क्या चुनाव लड़ेंगे जड्डू?
जडेजा के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह चुनावों में अपनी किस्मत आजमाएंगे? जडेजा अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित और कोहली के साथ जडेजा ने भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसा अनुमान है कि जडेजा अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए देखा गया था.
हर छह साल में चलाया जाता है सदस्यता अभियान
भाजपा का सदस्यता अभियान हर छह साल में चलाया जाता है और पार्टी के संविधान के अनुसार सभी मौजूदा सदस्यों को भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है. इस बार का अभियान तीन चरणों में चलाया गया और इसका उद्देश्य पार्टी को मजबूत बनाना और संगठन को और अधिक सक्रिय करना है.
क्रिकेट से राजनीति तक
रविंद्र जडेजा का बीजेपी में शामिल होना यह दर्शाता है कि क्रिकेट के कई खिलाड़ी राजनीति में रुचि ले रहे हैं. इससे पहले गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी राजनीति में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं. गंभीर ने भाजपा, अजहरुद्दीन ने कांग्रेस, यूसुफ पठान ने टीएमसी और नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले भाजपा और फिर कांग्रेस का दामन थामा था.
यह भी पढ़ें: ‘स्किल डेवलपमेंट पर हमारा जोर, निवेश के लिए आएं भारत’, सिंगापुर में कारोबारियों से बोले PM Modi