Vistaar NEWS

RCB vs DC: बेंगलुरु में आरसीबी-डीसी की भिड़ंत, दोनों टीम के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं X फैक्टर

RCB vs DC

आरसीबी बनाम डीसी (फोटो-IPL)

RCB vs DC: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीत आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जाएगा. दोंनों टीम ने अब तक 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने अब तक अपना कोई भी मुकाबला गवाया नहीं है. वहीं, आरसीबी अब तक एक हार के साथ पॉइन्ट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं.

आरसीबी के लिए यह मुकाबला अपने होम ग्राउंड अपनी मजबुती साबित करने का शानदार मौका है. इस सीजन टीम को मिली इकलौटी हार अपने होम ग्राउंड पर ही मिली है. इसके साथ दिल्ली की टीम भी इस मैच को जीतकर अजय रहना चाहेगी. इस मैच में दोनों टीमों के लिए ये खिलाड़ी हो सकते हैं एक्स फैक्टर…

आरसीबी के एक्स फैक्टर

आरसीबी ने अब तक खेले 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है. टीम खेल के सभी भागों में दमदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में अब तक अपनी खराब गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाली आरसीबी की गेंदबाजी इस बार दमदार नजर आ रही है. इस मैच में टीम के लिए विराट कोहली, जोश हेजलवुड और कप्तान रजत पाटीदार बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. विराट कोहली, जो सीजन की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस मैच में कोहली दमदार खेल दिखा सकते हैं.

कोहली का दिल्ली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. दिल्ली के खिलाफ अब तक खेले मैचों में कोहली ने 50 औसत से 1057 रन बनाए हैं. कोहली के साथ टीम के कप्तान रजत पाटीदार भी टीम के अहम खिलाड़ी होंगे. स्पिन के खिलाफ पाटीदार का प्रदर्शन शानदार रहा है. दिल्ली के अक्षर और कुलदीप के खिलाफ पाटीदार अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है. इनके अलावा गेंदबाजी में जोश हेजलवुड भी आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. दिल्ली के टॉप ऑर्डर को टैकल करने में हॉफ का अहम रोल रहेगा.

दिल्ली के एक्स फैक्टर

दिल्ली ने अब तक खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. दिल्ली के सभी खिलाड़ी टीम के लिए अपना शानदार प्रदर्शन किया है. नए मैनेजमेंट के साथ दिल्ली इस साल अलग अंदाज में नजर आई है. आरसीबी के खिलाफ मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और केएल राहुल टीम के लिए बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. राहिल ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 60 के औसत से 648 रन बनाए हैं.

आरसीबी के दमदार बैटिंग लाइनअप से पार पाने के लिए मिचेल स्टार्क अहम खिलाड़ी रहेंगे. लेकिन विराट कोहली का स्टार्क के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में दोनों दिग्गजों की जंग ही इस मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. इनके अलावा कुलदीप यादव भी टीम को आरसीबी के खिलाफ एड्ज देते हैं.

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन दमदार रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 19 मैचों में आरसीबी, 11 में दिल्ली को जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने 47 रन से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, गुजरात से हार के बाद कप्तान संजू सैमसन सहित पूरी टीम पर लगा भारी जुर्माना

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पीडी साल्ट, जेएम शर्मा (विकेटकीपर), आरएम पाटीदार (सी), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, एलएस लिविंगस्टोन, केएच पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, बी कुमार.

दिल्ली कैपिटल्स: केएल राहुल (विकेटकीपर), टी स्टब्स, जे फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, विप्रज निगम, केएल यादव, एआर शर्मा, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (सी), मिशेल स्टार्क, एमएम शर्मा.

Exit mobile version