PBKS vs RCB: आज चंड़ीगढ के मुल्लांपुर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 खेला गया. आरसीबी ने पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पंजाब की बल्लेबाजी पूरी फ्लॉप साबित हुई और 101 रन पर ऑळ आउट हो गई. आसान लक्ष्य पीछा करने उतरी आरसीबी ने 2 विकेट गवाकर 10वें ओवर में जीत हासिल कर ली.
Say Hello to the first 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐈𝐒𝐓𝐒 of #TATAIPL 2025 ❤#RCB fans, how elated are you? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/gmnjZsFWxF
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम मात्र 101 रनों पर ढेर हो गई. पंजाब की तरफ से केवल मार्कस स्टोइनिस (26) और प्रभसिमरन सिंह (18) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. RCB के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. यश दयाल ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट झटके.
जीत के लिए 102 रनों के मामूली टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 ब़ल रहते ही जीत हासिल कर ली. RCB के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 27 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. विराट कोहली (12) और मयंक अग्रवाल (19) भी कुछ रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक मैच RCB की झोली में आ चुका था. अंत में रजत पाटीदार ने विजयी छक्का लगाकर RCB को 8 विकेट से जीत दिलाई और 2009, 2011 और 2016 के बाद चौथी बार फाइनल में एंट्री मारी.
आईपीएल में सबसे कम समय में 100 से ज़्यादा का टारगेट
9.4 ओवर – आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2015 (टी: 112)
9.4 ओवर – एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024 (टी: 166)
10.0 ओवर – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, मुल्लांपुर, 2025 (टी: 102)*
10.1 ओवर – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025 (टी: 104)
यह भी पढ़ें: “मेरा क्रिकेट करियर दो ‘महेंद्र’ के बीच का रहा”, अश्विन के पॉडकास्ट पर रवींद्र जडेजा ने खोले कई राज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
9 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 7 विकेट गवाकर 61 रन बना लिए हैं. ओमरजई (1) और स्टॉइनिश (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 4 विकेट गवाकर 48 रन बना लिए हैं. निहाल (6) और स्टॉइनिश (10) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 3 विकेट गवाकर 31 रन बना लिए हैं. निहाल (1) और इंग्लिश (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही है. जोश हेजलवुड ने कप्तान अय्यर को पवेलियन भेज दिया है. पावरप्ले में तीन झटके लग चुके हैं.
2 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 1 विकेट गवाकर 18 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन (10) और इंग्लिश (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहले ओवर में पंजाब किंग्स ने बिना विकेट गवाए 8 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन (2) और प्रियांश (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
