Vistaar NEWS

RCB ने CSK को पछाड़ा, बनी IPL की सबसे वैल्युएबल फ्रेंचाइजी, लीग को भी हुआ मोटा फायदा

RCB

RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अपने पहले खिताब को जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर लीग की सबसे वैल्युएबल फ्रेंचाइजी बन गई है. इसके साथ ही, पूरे आईपीएल का वैल्युएशन भी बढ़कर 18.5 अरब डॉलर हो गया है, जो लीग की बढ़ती ग्लोबल अपील को दिखाता है.

हाउलिहान लोकी ने जारी की रिपोर्ट

हाउलिहान लोकी की आईपीएल ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी का ब्रांड वैल्यु 2024 में 227 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 269 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस 242 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 235 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

लीग को भी हुआ मोटा फायदा

आईपीएल की भी वैल्युएशन पिछले एक साल में 12.9% बढ़कर 18.5 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹158,000 करोड़) हो गई है. इसके अलावा, आईपीएल का स्टैंड-अलोन ब्रांड मूल्य भी 13.8% बढ़कर 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. यह रिपोर्ट दर्शाती है कि आईपीएल न केवल एक खेल लीग है, बल्कि एक मजबूत और विकसित हो रहा व्यापारिक पारिस्थितिकी तंत्र भी है.

पंजाब किंग्स को मिला अच्छे खेल का इनाम

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पंजाब किंग्स ने साल-दर-साल ब्रांड मूल्य में सबसे अधिक 39.6% की बढ़त दर्ज की है. पंजाब को हुए फायदे का श्रेय साल 2025 में उनके दमदार प्रदर्शन को दिया जा रहा है. बता दें की 2025 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स ने दूसरी बार फाइनल खेला. उन्होंने लीग स्टेज में टॉप पर खत्म किया था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी तय! इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Exit mobile version