Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. पीड़िता ने दावा किया है कि यश दयाल ने शादी का झूठा वादा करके पांच साल तक उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया. इस मामले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शादी का झांसा और शोषण का आरोप
इस मामले में पीड़ित युवती का कहना है कि वह 2019 से यश दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी. उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई, जो बाद में इंस्टाग्राम चैट्स और व्यक्तिगत मुलाकातों में बदली. पीड़िता के मुताबिक, यश ने शादी का वादा किया था. उसने FIR में यह भी खुलासा किया है कि यश ने पीड़िता को अपने परिवार से भी मिलवाया था. जहां उसे ‘होने वाली बहू’ के रूप में पेश किया गया था.
पीड़िता ने बताया कि यश ने उसे कई शहरों में साथ रखा, जिसमें बेंगलुरु और ऊटी की यात्राएं शामिल हैं. आरोप है कि यश ने रिलेशनशिप के दौरान कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध बनाए, जिसके बारे में पीड़िता को बाद में पता चला था.
शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न
पीड़िता ने FIR में यह भी आरोप लगाए हैं कि जब उन्होंने यश के अन्य रिश्तों पर सवाल उठाए, तो क्रिकेटर ने उनके साथ मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. युवती का दावा है कि यश ने उसे आर्थिक रूप से निर्भर बनाया और धोखे का शिकार बनाया. पीड़िता ने यह भी कहा कि यश ने माफी मांगकर बार-बार उन्हें बहलाया, लेकिन उनका व्यवहार कभी नहीं बदला.
अन्य लड़कियों से संबंध
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसी साल 17 अप्रैल को एक अन्य लड़की ने उससे संपर्क किया और यश के धोखेबाज व्यवहार के सबूत दिए. इसके बाद तीन और लड़कियों ने भी यश पर इसी तरह के आरोप लगाए. पीड़िता का कहना है कि यश सभी लड़कियों के फोन में एक ही ऐप का इस्तेमाल करते थे और उनके साथ एक जैसा व्यवहार करते थे. सोशल मीडिया पर यश के साथ पीड़िता की चैट्स और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो चुके हैं.
कानूनी कार्रवाई और पुलिस जांच
21 जून को पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल (IGRS) पर शिकायत दर्ज की थी. लेकिन स्थानीय पुलिस स्टेशन से कोई मदद न मिलने पर उन्होंने सीएम ऑफिस का रुख किया. 27 जून को पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग्स, स्क्रीनशॉट्स) सौंपे थे. फिर 7 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत FIR दर्ज की.
गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यश को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: SA vs ZIM: इतिहास रचने से चूके अफ्रीकी कप्तान, 400 रन के जादुई आंकड़े से पहले पारी की घोषित
क्रिकेटर का पक्ष
गाजियाबाद के डीसीपी पाटिल निमिष दशरथ ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यश दयाल ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. उन्होंने कहा- ‘हमने BNS सेक्शन 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे कई जांच जारी है.’ बता दें कि पुलिस ने यश को नोटिस भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा था.
