Vistaar NEWS

IPL 2026: पहली बार अपने ‘घर’ में नहीं खेलेगी विराट कोहली की RCB, इन दो शहरों में खेले जाएंगे मैच!

RCB

आरसीबी

IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस और विराट कोहली के चाहने वालों के लिए एक बेहद भावुक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी का होम ग्राउंड नहीं होगा.

डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी अब आईपीएल 2026 के अपने सभी घरेलू मैच बेंगलुरु से बाहर दो नए शहरों में खेलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2026 के लिए नवी मुंबई और रायपुर को अपने नए होम ग्राउंड के रूप में फाइनल कर लिया है.

नवी मुंबई और रायपुर होंगे नए ‘किले’

आरसीबी ने आईपीएल 2026 के लिए जिन दो शहरों को अपना नया होम ग्राउंड चुना है, उनमें महाराष्ट्र का नवी मुंबई और छत्तीसगढ़ का रायपुर शामिल हैं. टीम अपने घरेलू कोटे के सात मैचों में से पांच मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी, जबकि बाकी दो मैचों का आयोजन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विराट और 100 शतकों के बीच सिर्फ 72 रन बने ‘विलेन’, क्या है कोहली के नर्वस 90 का पूरा ‘खेल’?

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगा ‘ब्रेक’

इस बड़े बदलाव के पीछे की वजह काफी गंभीर और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हुई है. दरअसल, पिछले साल 4 जून, 2025 को आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक दुखद भगदड़ हुई थी, जिसमें 11 प्रशंसकों की जान चली गई थी. सुरक्षा ऑडिट में पास न होने के कारण स्टेडियम को इस साल मैचों की मेजबानी के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

Exit mobile version