Vistaar NEWS

IPL 2026: डिफेंडिंग चैंपियंन आरसीबी उठा सकती है बड़ा कदम, लिविंगस्टोन के साथ यश दयाल की हो सकती है छुट्टी

RCB

विराट कोहली और रजत पाटीदार

IPL 2026: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया. कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की पहली बार कप्तान करते हुए ट्रॉफी जीती. इसके साथ ही क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का 18 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी होगी. अब सभी को डिफेंडिंग चैंपियंन आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट का इंतजार है.

आरसीबी इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

डिफेंडिंग चैंपियंन आरसीबी में बदलाव की संभावना कम है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने पिछले सीजन अहम योगदान दिया था. बल्लेबाजी में विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट, कप्तान पाटीदार, देवदत्त पड्डिकल, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या को रिटेन कर सकती है.

इसके साथ गेंदबाजी में जॉश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे और भुवनेश्वर कुमार को रिटेग कर सकती है. हेजलवुड और कुमार की जोड़ी ने 2025 आईपीएल सीजन में कुल 39 विकेट हासिल किए थे.

किसका कटेगा पत्ता?

आरसीबी नए सीजन से पहले लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसिख सलाम डार, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह को रिलीज कर सकती है. अगर आरसीबी लिविंगस्टोन, दयाल और रसिख तीनों को रिलीज कर देती है तो मिनी ऑक्शन में खर्च करने के लिए उनके पास कुल 19.75 करोड़ रुपये बचेंगे. बताया जा रहा है कि आरसीबी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पर निशाना साध रही है.

यह भी पढ़ें: ICC Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिग, वनडे में विराट कोहली को हुआ फायदा, बाबर खिसके नीचे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के संभावित रिटेन खिलाड़ी

रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे.

आरसीबी के संभावित रिलीज खिलाड़ी

लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रसिख सलाम डार, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह.

Exit mobile version