Vistaar NEWS

RCB vs CSK: रोमारियो शेपर्ड ने चिन्नास्वामी में निकाला खलील का जुलूस, एक ही ओवर में कूट दिए 33 रन, जड़ी IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

Romario Shepherd

रोमारियो शेपर्ड (फोटो-IPL)

RCB vs CSK: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर मेजबान आरसीबी पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर विराट कोहली और जैकेब बेथेल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है. लेकिन बीच के ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए रनों पर ब्रेक लगा दी. इसके बाद 19वें ओवर में शेपर्ड ने 33 रन जड़कर टीम के स्कोर को 200 पार तक पहुंचा दिया.

https://twitter.com/IPL/status/1918696103693947353

19वें ओवर के पहले आरसीबी ने 5 विकेट गवाकर 159 रन बना लिए थे. अच्छी शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर ने आरसीबी को पीछे कर दिया. लेकिन खलील के खिलाफ शेपर्ड ने 19वें ओवर में 33 रन बटोर कर आरसीबी की मैच में वापसी करा दी. खलील के इस ओवर में शेपर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके जड़ दिए. इसके बाद 20वें ओवर में शेपर्ड ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े दिए. जिससे टीम का स्कोर 213 तक पहुंच गया.

रोमारियो शेपर्ड ने 14 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली. इसके साथ ही शेपर्ड ने आईपीएल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जयसवाल के नाम है. जो उन्होंने 2023 में केकेआर के खिलाफ 13 गेंद में फिफ्टी के साथ बनाया था.

आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक

13गेंद – यशस्वी जयसवाल बनाम केकेआर (2023)
14गेंद – रोमारियो शेपर्ड बनाम सीएसके (2025)*
14गेंद – केएल राहुल बनाम डीसी (2018)
14गेंद – पैट कमिंस बनाम एमआई (2022)
15गेंद – फ़्रेज़र-मैकगर्क बनाम एसआरएच (2024)
15गेंद – फ़्रेज़र मैकगर्क बनाम एमआई (2024)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ACC से हो सकती है छुट्टी, सुनील गावस्कर ने एशिया कप पर दिया बड़ा हिंट

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना

Exit mobile version