Vistaar NEWS

RCB vs DC: फिल साल्ट ने मिचेल स्टार्क को लिया आड़े हाथ, एक ही ओवर में बटोरे 30 रन

Starc and Salt

मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट (फोटो-IPL)

RCB vs DC: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही है. ओपनर विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शुरु से दिल्ली के गेंदबाजों पर अटैक किया. मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में आरसीबी ने 30 रन बटोर लिए. साल्ट ने पहली ही बॉल से स्टार्क को आड़े हाथ लिया और पहली 5 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके जड़ दिए.

साल्ट को पारी के पहले ओवर में स्टार्क को समझने में परेशानी हुई. इसके बाद जब तीसरे ओवर में स्टार्क तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. तो साल्ट ने हमला बोल दिया. स्टार्क की पहली ही गेंद पर बड़ा छक्का जड़ दिया. इसके बाद दुसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. ओवर की छोथी गेंद पर स्टार्क ने दबाव में आकर नो बॉल डाल दी. इस बॉल पर भी चौका लगा और फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर वाइस के 5 रन आ गए. साल्ट की पारी इस मैच ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. साल्ट 17 गेंदों में 37 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल से बाहर, यह दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

आरसीबी: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

Exit mobile version