RCB vs GT: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल 2025 का 14वां मैच में खेला गया. बेंगलुरु के एम चन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर सीजन की पहली हार मिली. इससे पहले आरसीबी ने कोलकाता और चेन्नई के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने गुजरात को 170 रनों का टारगेट दिया. जिसे गुजरात ने आसानी से 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 अहम विकेट झटके.
आरसीबी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह निराश किया. सीजन के पहले गेम में कोहली, सॉल्ट, पड्डिकल और कप्तान पाटीदार सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद जितेश शर्मा (33), लियाम लिविंगस्टोन (54) और टिन डेविड (32) की पारियों के दम पर आरसीबी ने 169 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज 3 विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.
गुजरात के लिए आसान चेज
रनचेज में उतरी गुजरात टाइटंस ने सधी हुई शुरुआत की. ओपनर शुभमन गिल (14) और साई सुदर्शन (49) की पारी खेली. इसके बाद जोस बटलर ने रदरफोर्ड (30) के साथ मिलकर नाबाद 73 रन की पारी से मैच खत्म कर दिया. बेंगलुरु के लिए भुवी और हेजलवुड को एक-एक विकेट निकाला.
They came to Bengaluru with a motive 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
And they leave with 2⃣ points 🥳@gujarat_titans complete a comprehensive 8⃣-wicket victory ✌️
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/czVroSNEml
यह भी पढ़ें: RCB vs GT LIVE: आरसीबी की आधी टीम आउट, लिविंगस्टन जमे, स्कोर 100 पार
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा
4 ओवर में गुजरात ने बिना विकेच गवाए 26 रन बना लिए हैं. सुदर्शन (15) और गिल (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20 ओवर में आरसीबी ने 169 रन बनाए हैं. लिविंगस्टन ने 54 और टिम डेविड ने 32 रन की पारी खेली. सिराट ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
18 ओवर के खेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट गवाकर 149 रन बनाए हैं. डेविड (14) और लिविंगस्टन (54) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
15 ओवर के खेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट गवाकर 105 रन बनाए हैं. डेविड (1) और लिविंगस्टन (24) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
11 ओवर के खेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट गवाकर 80 रन बनाए हैं. जितेश (28) और लिविंगस्टन (16) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
पावरप्ले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 विकेट गवाकर 38 रन बनाए हैं. पाटीदार (8) और लिविंगस्टन (0) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
3 ओवर के खेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 विकेट गवाकर 14 रन बनाए हैं. पाटीदार (0) और सॉल्ट (2) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है.
बेंगलुरु को लगा पहला झटका, विराट कोहली 6 रन बनाकर अर्शद खान की गेंद पर आउट हो गए.
आरसीबी के ओपनर विराट कोहली और फिल सॉल्ट अब तक खेले दो मैचों में 95 और 45 की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं.
कोहली की बेंगलुरु करेगी पहले बल्लेबाजी!
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans elected to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/teSEWkWPWL #tataipl | #rcbvgt pic.twitter.com/zF2RIz9oS4
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
The flip landed the other way, and we bat first at ನಮ್ಮ Chinnaswamy! 🪙🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2025
We’re keeping the winning combination intact for our first home game of the season! 🔥#playbold ್ಮRCB #ipl2025 #rcbvgt @qatarairways pic.twitter.com/dWotxsM3q4
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा
Only 1️⃣ aim on our mind for our first away game – ✌️points! ⚡️ pic.twitter.com/WKQ5WHzNad
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2025
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.