RCB vs PBKS LIVE: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. पॉइन्ट्स टेवल में आरसीबी तीसरे और पंजाब चौथे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर और आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 17 मैचों पंजाब और 16 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…
4 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 3 विकेट गवाकर 26 रन बना लिए हैं. पाटीदार (17) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल
बेंगलुरु में बारिश के चलते टॉस में देरी.
