Vistaar NEWS

RCB vs SRH: आरसीबी के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने जड़ा ऐसा सिक्सर, टूट गया कार का शीशा, देखें वीडियो

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा

RCB vs SRH: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मैच खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने दमदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने तीसरे ओवर में एक बड़ा छक्का जड़ा. जिससे स्टेडियम में रखी कार का शीशा टूट गया.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1925922849425961243

तीसरे ओवर में आरसीबी के लिए यश दयाल गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर दमदार छक्का जड़ दिया. गेंद हवा में उड़ी और बॉउंड्री के पार रखी टाटा की कार से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी का शीशा टूट गया. आईपीएल 2025 से पहले टाटा ग्रुप ने एलान किया था कि कार पर गेंद लगने पर ग्रामीण क्रिकेट विकास के लिए 5 लाख रुपये का क्रिकेट किट्स दान करेंगे.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जून में खेलेंगे आखिरी मुकाबला

Exit mobile version