Vistaar NEWS

RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का बड़ा टारगेट, किशन ने जड़ी फिफ्टी

RCB

आरसीबी (फोटो-IPL)

RCB vs SRH: आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मैच खेला जाएगा. पहले यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेला जाना था. लेकिन खराब मौसम के चलते इसे शिफ्ट कर दिया गया है. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी ने 11 और एसआरएच ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने एसआरएच को 35 रनों से मात दी थी.

देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…

किशन डंडौतिया

आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले.

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 6 विकेट गवाकर 232 रन बना लिए हैं. ईशान किशन ने दमदार 94 रन की पारी खेली.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 4 विकेट गवाकर 156 रन बना लिए हैं. किशन (48) और रेड्डी (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

6 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट गवाकर 71 रन बना लिए हैं. क्लासेन (8) और किशन (9) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

2 ओवर में हैदराबाद ने बिना विकेट गवाए 26 रन बना लिए हैं. हेड (12) और अभिषेक (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पहले ओवर में हैदराबाद ने बिना विकेट गवाए 8 रन बना लिए हैं. हेड (6) और अभिषेक (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

किशन डंडौतिया

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

किशन डंडौतिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version