Vistaar NEWS

MI vs RCB: हार्दिक की दमदार पारी भी नहीं दिला सकी बेंगलुरु के खिलाफ जीत; हार के बाद आया ये बयान

RCB won against MI.

RCB ने MI के खिलाफ जीत दर्ज की.

MI vs RCB 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका. RCB ने MI को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब मुंबई की टीम 209 रन ही बना सकी और में के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 12 रनों से हार गई. वहीं घर में ही टीम की हार पर कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश और इमोशनल नजर आए. मुंबई को हराने के बाद RCB के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपने भाई हार्दिक के पास आए और उनके गले लगकर सांत्वना भी दी

हार्दिक बोले- समझ में नहीं आ रहा, क्या कहूं

मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, ‘यहां बहुत सारे रन बनाए. विकेट वाकई बहुत अच्छा था. मैं बस यही बात खुद से कह रहा था. हम दो हिट से चूक गए, समझ नहीं आ रहा क्या कहूं. विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास बचने के लिए ज्यादा चीजें नहीं थी. ये एग्जीक्यूशन पर निर्भर था. आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता. यह एक मुश्किल पिच थी, ज्यादा विकल्प नहीं थे. कह सकता हूं कि हमारी टीम ने 5-10, शायद 12 रन ज्यादा दिए.’

विराट और पाटीदार ने खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए. बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (42 गेंदों पर 67 रन) और रजत पाटीदार ने (32 गेंदों पर 64 रनों) की शानदार पारी खेली. इसके अलावा RCB की तरफ से जितेश शर्मा ने भी 40 रनों की तेज तर्रार इनिंग खेली. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.

वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहें. रोहित 9 गेंदो पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें यश दयाल ने बोल्ड कर दिया. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह नाकाफी रहा.

Exit mobile version