Vistaar NEWS

ना विराट कोहली, ना स्टीव स्मिथ…पोंटिंग की ऑलटाइम 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से कई दिग्गज बाहर

Ricky Pointing

रिकी पोंटिंग

Ricky Pointing: क्रिकेट जगत में महान बल्लेबाजों की बात जब भी होती है, तो कई नाम सामने आते हैं. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गजों का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है. हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में अपनी ऑलटाइम 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की है, जिसने कई क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को शामिल नहीं किया है, जिनके नाम की उम्मीद हर कोई करता है.

पोंटिंग की चौंकाने वाली लिस्ट

रिकी पोंटिंग ने अपनी इस लिस्ट में केवल उन बल्लेबाजों को जगह दी है, जिनके साथ वह या तो खेले हैं, या उन्हें काफी करीब से देखा है. इसी वजह से उन्होंने कुछ महान खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट से बाहर रखा है. आइए देखते हैं कि पोंटिंग की ऑलटाइम 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं:

  1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज): पोंटिंग ने ब्रायन लारा को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. उनका मानना है कि लारा अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे.
  2. राहुल द्रविड़ (भारत): भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भी पोंटिंग ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. द्रविड़ की तकनीक और कंसिस्टेंसी ने उन्हें यह जगह दिलाई है.
  3. जो रूट (इंग्लैंड): इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता और मैच जीतने की क्षमता पोंटिंग को बहुत पसंद थी.
  4. सचिन तेंदुलकर (भारत): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पोंटिंग ने अपनी लिस्ट में जगह दी है. सचिन के बारे में पोंटिंग ने कहा कि सचिन जितने तकनीकी रूप से बेहतर थे, उतना कोई नहीं था.
  5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): इस लिस्ट में सिर्फ दो मौजूदा खिलाड़ी को जगह मिली है. रूट के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी पोंटिंग ने लिस्ट में शामिल किया है. पोंटिंग का मानना है कि विलियमसन की मैच जीतने की भूख उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है.

यह भी पढ़ें: “तुम सही काम कर रहे हो. तुम्हें मौका मिलेगा.”, अभिमन्यु ईश्वरन से हेड कोच ने किया वादा, पिता ने खोले राज

क्यों बाहर हुए कुछ बड़े नाम?

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे आधुनिक युग के महान बल्लेबाजों को जगह नहीं दी है. स्टीव स्मिथ का टेस्ट औसत आज के समय में सर्वश्रेष्ठ में से एक है, फिर भी पोंटिंग ने उन्हें शामिल नहीं किया. वहीं, विराट कोहली आज के समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट दमदार प्रदर्शन किया है.

इसका एक कारण यह हो सकता है कि पोंटिंग ने उन्हें ही शामिल किया है जो टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्होंने केन विलियमसन को भी लिस्ट में रखा है. इसके अलावा, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, और यहां तक कि उनके अपने साथी खिलाड़ी जैसे एडम गिलक्रिस्ट और जैक कैलिस भी इस लिस्ट से बाहर हैं. यह लिस्ट पोंटिंग की अपनी पसंद और अनुभवों पर आधारित है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाती है.

Exit mobile version