Vistaar NEWS

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लखनऊ में हुई सगाई, आशीर्वाद देने अखिलेश-डिंपल भी पहुंचे

Rinku Singh

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने आज लखनऊ में एक भव्य समारोह में सगाई कर ली है. यह सगाई समारोह लखनऊ के द सेंट्रम होटल में आयोजित किया गया, जिसमें क्रिकेट जगत, राजनीति और मनोरंजन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

सगाई कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित पार्टी के कई सांसदों के शामिल होने की खबर है. इसके अलावा कई क्रिकेटरों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

कैसे हुई मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई और दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज, जो खुद तीन बार सांसद रह चुके हैं, ने इस रिश्ते को हरी झंडी दी.

सगाई के बाद, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज में शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि अभी परिवार की ओर से शादी की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन खबरों की मानें तो 18 नवंबर 2025 को दोनों शादी कर सकते हैं. शादी समारोह भी भव्य होने की उम्मीद है, जिसमें भी सगाई की तरह क्रिकेट और राजनैतिक चेहरों के साथ कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘खेल’ और ‘सियासत’ की नई पारी! रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, लखनऊ में 300 VIP गेस्ट के लिए की गई है खास तैयारी

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अखिलेश यादव के साथ सपा नेता रामगोपाल यादव, सांसद कमलेश पासवान, सासंद जया बच्चन और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी शिरकत की. इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष शुक्ला ने बधाई दी. उन्होंने कहा, “दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा हो. वे एक अच्छे जोड़े हैं. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में बहुत सफल हैं… यह विवाह दोनों के लिए बहुत सफल होगा.”

Exit mobile version