Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 8 सितंबर से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्सीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान सुर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदार सौंपी गई है. टीम के कई बड़े नाम भी गायब हैं. लेकिन इस टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम फिनिशर रिंकू सिंह का है. रिंकू पिछले दो आईपीएले से अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि रिंकू को उनके यूपी टी20 लीग में प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.
आउट ऑफ फॉर्म रिंकू सिंह को मिली जगह
एशिया कप टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. दोनों ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में रनों के पहाड़ खड़े किए थे. लेकिन उनके लिए जगह भी खाली नहीं है. वहीं, रिंकू को फिनिशर के रोल में लिया गया है. रिंकू फिलहाल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने यूपी टी20 में 48 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली है. उनके बार में सब जानते हैं कि जब वे रंग में होते हैं तो क्या कर सकते हैं. आईपीएल 2023 में उनके लगातार 5 छक्के तो सभी को याद हैं.
यह भी पढ़ें: “भारतीय जर्सी पहनना गर्व की बात”, चेतेश्वर पुजारा ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
