IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, आखिरी और 5वां मुकाबला 7 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम 3-1 की बढ़त के साथ इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हालांकि, पांच टेस्ट मैचों के सीरीज में एक मैच अभी खेला जाना है. टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. यदि ऐसा होता है, तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मुकाबला होगा. रिंकू अब धर्मशाला भी पहुंच गए हैं.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिंकू को आखिरी मैच में मौका मिल सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ऐसे में उम्मीद यहीं की जा सकती है कि रोहित आखिरी मुकाबले में रिंकू को मौका दे सकते हैं.
ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुद रिंकू सिंह ने धर्मशाला पहुंचने की जानकारी फैन्स को दी है. भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैक्कुलम हर बार उनके लिए एक प्रेरणा रहे हैं.
दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए क्रिकेट खेली है. साथ ही वो केकेआर टीम के कोच भी रहे हैं. वहीं रिंकू सिंह भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. ऐसे में मैक्कुलम का रिंकू सिंह से पुराना वास्ता रहा है. आईपीएल के पिछले सीजन में लगातार पांच छक्के जड़कर रिंकू चर्चाओं में आ गए थे.
रजत पाटीदार की जगह मिल सकती है जगह
यदि रिंकू सिंह प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी. रिंकू ने सीमित ओवर्स के खेल में अब तक खुद को बेस्ट फिनिशर के रूप में साबित किया है. यदि रिंकू आखिरी मैच खेलते हैं, तो वो अपने बल्ले से इंग्लैंड के बैजबॉल गेम का करारा जवाब दे सकते हैं. बता दें कि रिंकू को रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.