Vistaar NEWS

“हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए”, साउथ अफ्रीका के हाथों हार के बाद ऋषभ पंत ने मांगी माफी

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद, टीम के स्टैंड-इन कप्तान रहे ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और करोड़ों भारतीय प्रशंसकों से माफी माँगी.

पंत ने स्वीकारा खराब प्रदर्शन

गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 408 रनों की बड़ी हार के बाद, पंत ने अपनी पोस्ट में सबसे पहले इस बात को स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने लिखा, “इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हमने पिछले दो हफ़्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर, हम हमेशा सबसे ऊंचे स्तर की परफॉरमेंस देना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं.”

देशवासियों से मांगी माफी

हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और कोच गौतम गंभीर की कड़ी आलोचना हो रही थी. इसी बीच, पंत ने अपने पोस्ट में देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांगी. उन्होंने आगे कहा, “माफ़ करना, हम इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, लेकिन खेल आपको सीखना, ढलना और आगे बढ़ना सिखाता है. दोनों एक टीम के तौर पर और एक व्यक्ति के तौर पर भी.”

यह भी पढ़ें: घरेलू मैदान पर ‘क्लीन स्वीप’ झेलने के बाद दिनेश कार्तिक का फूटा गुस्सा, टीम इंडिया को दी चेतावनी

मज़बूत वापसी का वादा

पंत ने अपने पोस्ट के अंत में टीम की क्षमता पर विश्वास जताया मज़बूत वापसी करने की बात की. उन्होंने लिखा, “भारत को रिप्रेजेंट करना हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है. हम जानते हैं कि यह टीम क्या कर सकती है और हम कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से इकट्ठा होंगे और रीसेट करके वापसी करेंगे.”

Exit mobile version