Rishabh Pant: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच में भारतीय टीम काफी पीछे थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत की दमदार बल्लेबाजी ने सीरीज को बचा लिया. लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में उपकप्तान ऋषभ पंत के रूप में बड़ा झटका लगा. भारत की पहली की पारी के दौरान उनको पैर में चोट लग गई, जिसके बाद वे सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. पंत ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी चो पर अपडेट दिया है.
वापसी के लिए बेताब हूं
ऋषभ पंत ने एक्स पर लिखा, “मुझे मिलने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूँ. यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है. जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल रहा हूँ, तो मैं पुनर्वास शुरू करूँगा. धैर्य रखूँगा, दिनचर्या का पालन करूँगा और अपना 100% दूँगा. देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूँ जो मुझे पसंद है.” बता दें कि पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर एन जगीदशन को टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: FIDE Women’s World Cup: दिव्या देशमुख ने जीता चेस वर्ल्ड कप 2025, सिर्फ 19 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा
मैनचेस्टर टेस्ट रहा ड्रॉ
भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में पीछे रह कर मैच ड्रॉ करा दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए. जिसके जबाव में इंग्लैंड ने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारियों के दम पर 669 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम दबाव में थी. लेकिन गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर ने दमदार पारियों के दम पर मैच को ड्रॉ करा दिया. बता दें की इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी.
