Rishabh Pant Comeback: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के चलते फिलहाल क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. इंग्लैंड दौरे पर पैर की चोट के बाद पंत मैदान से बाहर है. क्रिकेट फैंस मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब टीम इंडिया और फैंस के लिए पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पंत अपनी चोट से तेजी से रिकवर कर रहे हैं और जल्द क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
रणजी ट्रॉफी में करेंगे वापसी
ऋषभ पंत जल्द ही दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरु कर दी है. लेकिन दिल्ली ने उन्हें 2025 सीजन के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. ऐसे माना जा रहा है कि पंत दुसरे राउंड में हिमांचल प्रदेश या तीसरे राउंड में पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
टीम में कब होगी वापसी?
पंत की क्रिकेट के मैदान पर वापसी के बाद टीम इंडिया में वापसी के सवाल उठने लगेंगे. पंत आज भारतीय टीम के लिए टेस्ट में पहली पसंद हैं. उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों ही टीम के लिए निर्णायक साबित होती है. फिर चाहे मुकाबला घर में हो या बाहर पंत हमेशा ही टीम को मुश्किलों से निकालते हैं. ऐसे उनके फिट होते ही टीम में वापसी संभव है. लेकिन उनकी जगह टीम में शामिल हुए ध्रुव जुरेल ने निराश नहीं किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जुरेल में पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली. अब देखना होगा की टीम किसको महत्व देती है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: खत्म हुआ ‘नो हैंडशेक’! भारतीय हॉकी टीम ने पाक टीम के खिलाड़ियों से मिलाया हाथ
