Vistaar NEWS

“एक मैच में कप्तानी अच्छी बात नहीं”, गुवाहाटी टेस्ट को लेकर प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंता का बड़ा बयान

Rishabh Pant IND vs SA

ऋषभ पंत

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत कमान संभालेंगे. इसके साथ पंत टेस्ट में भारत की कप्तान करने वाले 38वें खिलाड़ी बन जाएंगे. मैच से पहले आज प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में स्टैंड बाय कप्तान पंत ने बड़ा बयान दिया है.

कप्तानी का प्रेशर नहीं लेना चाहता

ऋषभ पंत से प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कप्तानी पर कहा, “एक कप्तान के तौर पर एक मैच सबसे अच्छा नहीं होता. लेकिन जब भी आप अपने देश को लीड कर रहे होते हैं, तो यह सबसे गर्व का पल होता है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मुझे यह मौका देने के लिए मैं BCCI का शुक्रगुजार हूं. साथ ही, मैं इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता. मैं अपने मन में कप्तानी का वह फालतू प्रेशर नहीं लेना चाहता.” पंत के इस बयान को अलग तरीके से भी देखा जा सकता है.

विकेट बेहतर खेलेगा

गुवाहाटी की पिच के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, “यह विकेट बेहतर खेलेगा. निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकेट है. जाहिर है कि कुछ दिनों के बाद यह आखिरकार टर्न लेगा, लेकिन यह एक अच्छा मुकाबला होने वाला है.” बता दें कोलकाता में खेले गए पहले मैच में पिच ही चर्चा का विषय बनी थी. स्पिनिंग ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाजी पत्तों की तरह बिखर गई थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Exit mobile version