Vistaar NEWS

Riyan Parag: ‘आपको मुझे चुनना ही होगा’, IPL 2024 में धमाल मचाने के बाद रियान पराग ने सिलेक्टर्स का खींचा ध्यान

RIYAN PARAG

रियान पराग

Riyan Parag: असम के युवा खिलाड़ी रियान पराग को अपने कौशल और काबिलियत पर इतना भरोसा है कि वह पूरे आत्मविश्वास से कहते हैं कि ‘‘चाहे कुछ भी हो जाये, मैं भारत के लिए खेलूंगा.’’ हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 के दौरान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई और फाइनल में जगह नहीं बना पाई लेकिन हर किसी ने रियान पराग के अप्रोच की जमकर तारीफ की.

टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर विश्वास

पराग ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा. यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा. पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा.’’ असम के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सत्र में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए. आईपीएल के पिछले पांच वर्षों में 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता ने एक सत्र में 200 रन भी नहीं बनाए. लेकिन उनकी टीम ने उन पर भरोसा कायम रखा और आखिरकार पराग उस भरोसे पर खरे भी उतरे.

पराग ने बुधवार को ‘रेड बुल कैंपस क्रिकेट टूर्नामेंट’ के इतर कहा, ‘‘जब मैं रन नहीं बना रहा था तो मैंने पहले इंटरव्यू में भी कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा खुद पर विश्वास है. यह मेरा अहंकार नहीं है. जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी. ’’

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका टीम में विवाद, नस्लीय कोटा बना मुद्दा, डिविलियर्स बोले- ये शर्म की बात

माना जा रहा है कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जा सकता है. पराग ने कहा, ‘‘यह अगला दौरा होगा या छह महीने में एक दौरा होगा या फिर एक साल में एक दौरा होगा, मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है. यह चयनकर्ताओं का काम है, यह अन्य लोगों का काम है.’’

Exit mobile version