Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम को इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले रोहित का संन्यास भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. हालांकि, रोहित ने यह साफ कर दिया कि वे वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मैं सबको साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का सफ़ेद जर्सी में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों तक मुझे समर्थन और प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. मैं वनडे फ़ॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा.” साथ ही उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर भी शेयर की.
ऐसा रहा रोहित का करियर
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में खेले 67 मैचों में 40 के औसत से 4301 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का बेस्ट स्कोर 212 रन का रहा है. इसके अलावा रोहित ने अपने टेस्ट करियर में ओपनर के तौर पर बड़ा योगदान दिया है. ओपनिंग करते हुए रोहित ने 47 मैचों की 66 पारियों में 42 के औसत से 2697 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित का हाई स्कोर भी टेस्ट में ओपनिंग करते हुए ही आया था.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच IPL पर पड़ सकता है असर, मुंबई और पंजाब के मैच में हो सकता है बदलाब
टेस्ट में कर रहे थे संघर्ष
रोहित शर्मा पिछली कुछ टेस्ट सीरिजों से लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 2, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में रोहित का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इन मैचों में उन्होंने 10 की औसत से रन बनाए थे और 8 मैचों में एक बार ही 50 का आंकड़ा पार किया था. इसके अलाबा रोहित की कप्तानी में टीम कीवियों के खिलाफ 3-0 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज गवा दी थी. इसके बाद से ही टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे.
कौन होगा टेस्ट टीम का कप्तान?
रोहित के संन्यास के बाद टीम की कमान किसे मिलेगी यह भी बड़ा सवाल है. कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. बुमराह ने तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम की कमान संभाली थी. इसके साथ ओपनिंग की जगह पर किसी युवा को मौका दिया जा सकता है. रोहित की जगह लेने के लिए साई सुदर्शन को बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
