Rohit Sharma ODI Rankings: रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद रोहित ने पहली बार वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. पूर्व कप्तान के लंबे करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया हो. आईसीसी के ताजा वनडे रैंकिंग में कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़कर रोहित पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
India great takes the No.1 spot for the very first time in the ICC Men's ODI Player Rankings 🤩
— ICC (@ICC) October 29, 2025
Read more ⬇️https://t.co/4IgBu2txdo
गिल को पछाड़कर ‘हिटमैन’ ने हासिल किया ताज
‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज और भारत के कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया है. शुभमन गिल अब पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दूसरे स्थान पर हैं.ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा के पास अब 781 रेटिंग अंक हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में बारिश बन सकती है विलेन, रद्द हुआ मुकाबला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है, जिसके साथ ही वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस उम्र में भी उनका फॉर्म और फिटनेस, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भारतीय क्रिकेट के लिए यह गर्व का क्षण है, जब टीम के दो सलामी बल्लेबाज (रोहित शर्मा और शुभमन गिल) वनडे रैंकिंग के शीर्ष-3 में शामिल हैं. साथ ही, विराट कोहली भी टॉप-10 में बने हुए हैं.
