IPL 2025: आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और अब वे क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 229 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए गुजरात केवल 208 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रनों की दमदार पारी खेली. इस पारी के साथ रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
रोहित ने 50 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के जड़े. रोहित को इस दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय बन गए हैं. रोहित का यह अवार्ड प्लेऑफ में आया है. वे प्लेऑप में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच
38 वर्ष 219 दिन – अनिल कुंबले
38 वर्ष 144 दिन – ब्रैड हॉज
38 वर्ष 030 दिन – रोहित शर्मा*
आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
25 – एबी डेविलियर्स
22 – क्रिस गेल
21 – रोहित शर्मा*
19 – विराट कोहली
18 – डेविड वार्नर
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल 357
रोहित शर्मा 302
विराट कोहली 291
एमएस धोनी 264
एबी डिविलियर्स 251
यह भी पढ़ें: क्या Virat Kohli ने मुशीर खान को पानी पिलाने वाला बोलकर चिढ़ाया? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
