Vistaar NEWS

Ranji Trophy के पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का फ्लॉप शो, रोहित-गिल और पंत सस्ते में लौटे, जडेजा का ‘पंजा’

Rohit Sharma and Shreyas Iyer

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी का भी आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में वे भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सभी फ्लॉप साबित हुए हैं.

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच हुए मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर थीं. लेकिन, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने निराश किया. वह सिर्फ 3 रन बनाकर जम्मू-कश्मीर के युवा गेंदबाज का शिकार हो गए. इस मैच में वे एक बार फिर खराब शोट खेल कर आउट हो गए. लंबे समय से फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रहे रोहित के पास अब इसी मैच की दूसरी पारी में खुद को साबित करने का मौका है.

जायसवाल, गिल और अय्यर भी फेल

रोहित शर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाजों का हाल भी कुछ खास नहीं रहा. इस फेज में कई खिलाड़ी रणजी में हिस्सा ले रहे हैं वे भी रोहित की तरह कुछ खास नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल, जो रोहित के साथ मुंबई टीम का हिस्सा हैं, सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल, जो पंजाब टीम के लिए खेल रहे हैं, केवल 4 रन ही बना सके. श्रेयस अय्यर, जिन्होंने मुंबई के लिए कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन वह भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन

दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस सूची में शामिल हैं. पंत सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि पंत से हमेशा बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

जडेजा ने खोला पंजा

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के फ्लॉप शो के बीच रविंद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया है. सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट झटके. जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 17 ओवर गेंदबाजी की और 2 ओवर मेडन किए.

Exit mobile version