VHT 2025: क्रिकेटर रोहित शर्मा के फैंस को आज बड़ा झटका लगा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में मुंबई का सामना उत्तराखंड से हुआ. पिछले मैच में धमाकेदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गए.
पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे ‘हिटमैन’
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. मुंबई की पारी का आगाज करने उतरे रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर अपना पसंदीदा ‘पुल शॉट’ खेलने की कोशिश की. हालांकि, गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक से नहीं हुआ और गेंद सीधे स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर जगमोहन नगरकोटी के हाथों में जा समाई.
पिछले मैच के हीरो रहे थे रोहित
बुधवार को मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की थी. उन्होंने मात्र 94 गेंदों में 155 रनों की पारी खेलकर मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई थी. 48 घंटों के भीतर ही रोहित ने क्रिकेट के दोनों पहलुओं (शानदार शतक और जीरो पर आउट होना) का अनुभव किया है.
यह भी पढ़ें: IND W vs SL W: टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर, तिरुवनंतपुरम में होगा तीसरा मुकाबला
विराट ने जड़ी फिफ्टी
रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है. लेकिन विराट कोहली ने अपनी दमदार फॉर्म जारी रखा है. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट ने 61 गेंदों में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 13 चौके जड़े. यह विराट की लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार छठवां फिफ्टी प्लस स्कोर जड़ा है.
