Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में बीसीसीआई की एक महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया. इस बैठक में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल थे. बैठक का उद्देश्य हालिया प्रदर्शन का रिव्यू करना था, जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार शामिल थी.
रोहित का कप्तानी को लेकर रुख
मीटिंग में रोहित शर्मा ने टीम का कप्तान बने रहने की अपनी इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई को लॉन्ग टर्म कप्तान की तलाश शुरू करनी चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने संकेत दिया कि वह कुछ और महीनों तक कप्तान बने रहना चाहते हैं, जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक उनका कप्तानी करना शामिल हो सकता है.
हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से रोहित का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, जिससे उनके टेस्ट क्रिकेट में भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. यहां तक कि सिडनी टेस्ट में उन्होंने खुद को अंतिम ग्यारह से बाहर कर लिया था. यह स्थिति टीम के नेतृत्व में बदलाव के संकेत देती है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान, शमी की वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
बुमराह के नाम पर चर्चा
मीटिंग में नए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी चर्चा हुई. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन उनकी फिटनेस एक बड़ी चिंता का विषय है. सिडनी टेस्ट में बैक इंजरी के कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. तेज गेंदबाज के तौर पर उनकी बार-बार होने वाली चोटों ने उनके लंबे समय के कप्तान बनने की संभावना को संदेह के घेरे में डाल दिया है.