Vistaar NEWS

“इस सीरीज के बाद मैं Rohit Sharma को टेस्ट क्रिकेट में नहीं देख रहा हूं”, Virat Kohli के संन्यास पर जानिए गावस्कर ने क्या कहा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ने चौथे टेस्ट के साथ नया मोड़ ले लिया है. मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम को 340 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 155 रनों पर ही सिमट गई.

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट रोहित शर्मा का टेस्ट करियर का अंतिम मैच हो सकता है.

सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित और कोहली की फॉर्म और उनके भविष्य पर सवाल उठाए. उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में नहीं देख रहा हूं. रोहित और कोहली दोनों की फॉर्म चिंता का विषय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब इस सीरीज में भी दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में रन नहीं बनाए. कोहली की एक शतकीय पारी जरूर है, लेकिन वह उस स्थिति में आई जब भारत मजबूत स्थिति में था.”

गावस्कर ने यह भी कहा कि एडिलेड और ब्रिस्बेन की मुश्किल परिस्थितियों में रोहित और कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया. उन्होंने कहा, “दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन पर टीम की उम्मीदें होती हैं, लेकिन उन्होंने इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.”

सिडनी टेस्ट हो सकता है रोहित का आखिरी मैच?

सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट हो सकता है. गावस्कर का कहना है कि अगर रोहित रन नहीं बनाते हैं, तो उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि WTC के फाइनल में पहुंचने की संभावना अब लगभग खत्म हो चुकी है. अगले WTC चक्र (2025-27) को ध्यान में रखते हुए टीम में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे Rohit Sharma? मेलबर्न में हार के बाद क्यों होने लगी चर्चा

रोहित-कोहली की खराब फॉर्म

मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 359 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 7 पारियों में केवल 167 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का हाल और भी खराब है. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत मात्र 6.20 का रहा.

Exit mobile version