Vistaar NEWS

RR vs CSK: राजस्थान को मिली सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुक़ाबले में चेन्नई को 6 रनों से दी मात

Nitish Rana

नीतीश राणा (फोटो-IPL)

RR vs CSK: गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मैच खेला गया. राजस्थान ने इस मैच में चेन्नई को 6 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा (81) की दमदार पारी के दम पर 183 रन का टारगेट दिया. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 6 विकेट गवाकर 176 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मैच गवा दिया. नीतीश राणा को दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

राणा ने की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही ओवर में ओपनर यशस्वी जायसवाल को गवा दिया. इसके बाद नीतीश राणा और संजु सैमसन की 82 रन की पार्टनरशिप ने पारी को संभाल लिया. नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 10 चौके लगाए. डेथ ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से राजस्थान केवल 182 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए नूर और खलील ने 2-2 अहम विकेट निकाले.

कमजोर नजर आई चेन्नई की बल्लेबाजी

रमचेज में चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पिछले दो मैचों में शानदार खेलने वाले रचिन खाता भी नहीं खेल सके. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रन की पारी खेली पर किसी और बल्लेबाज से साथ नहीं मिला. आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. लेकिन एमएस धोनी (16) मैच जिता नहीं पाए और पहली बॉल पर आउट हो गए. इसके बाद चेन्नई ने 6 रन से मैच गवा दिया.

यह भी पढ़ें: DC vs SRH: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, स्टार्क ने झटके 5 विकेट, डुप्लैसी ने जड़ी फिफ्टी

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

A view of the sea
किशन डंडौतिया

9 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 2 विकेट गवाकर 62 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ (30) और दुबे (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

6 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 1 विकेट गवाकर 42 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ (21) और त्रिपाठी (21) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

2 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 1 विकेट गवाकर 4 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ (3) और त्रिपाठी (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

राजस्थान ने सीएसके को 183 रन का टारगेट दिया है.

किशन डंडौतिया

19 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 8 विकेट गवाकर 175 रन बना लिए हैं. हेटमायर (19) और तीक्षणा (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

16 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 5 विकेट गवाकर 153 रन बना लिए हैं. हेटमायर (10) और पराग (26) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

नीतीश राणा ने 81 रन की पारी खेली.

किशन डंडौतिया

14 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 4 विकेट गवाकर 140 रन बना लिए हैं. हसरंगा (4) और पराग (23) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

10 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 2 विकेट गवाकर 99 रन बना लिए हैं. राणा (70) और पराग (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट गवाकर 79 रन बना लिए हैं. राणा (58) और सैमसन (16) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

5 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 1 विकेट गवाकर 64 रन बना लिए हैं. राणा (44) और सैमसन (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

3 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 1 विकेट गवाकर 29 रन बना लिए हैं. राणा (18) और सैमसन (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

खलील अहमद ने पहले ही ओवर में चेन्नई के सफलता दिला दी है. जायसवाल 4 रन बनाकर लौटे.

किशन डंडौतिया

चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी.

किशन डंडौतिया

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

किशन डंडौतिया

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

Exit mobile version